RBSE Result 2022 for 10th & 12th देखें कैसे तैयार होगा परीक्षा परिणाम और रिजल्ट मार्क शीट 2022

 राजस्थान सरकार ने विद्यार्थियों  के स्वास्थ्य  को देखते हुआ कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं  की परीक्षा रद्द कर दी है|  परन्तु अभी यह  तय  नहीं हुआ है क़ि  रिजल्ट किस आधार पर तैयार किया जावेगा |

ताजा  समाचार  – राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 12वीं  का रिजल्ट  2022  को घोषित करेगा | विद्यार्थी  अपना  नतीजा आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है | 

Rajasthan Board Ajmer कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं का रिजल्ट 2022

राजस्थान सरकार  द्वारा  बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान कक्षा 10  और कक्षा 12  की परीक्षा रद्द  कर दी गई है |  परीक्षाएं रद्द हो जाने के कारण बोर्ड द्वारा  आरबीएससी कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं परिणाम बहुत जल्द  घोषित करने में आसानी होगी |  राजस्थान बोर्ड अजमेर कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के नतीजे जुलाई माह में घोषित हो सकते है |  आधिकारिक वेबसाइट – www.rajresults.nic.in  पर ऑनलाइन प्रकाशित किया जाएगा।
RBSE Result 2022 for 10th & 12th देखें कैसे तैयार होगा परीक्षा परिणाम और रिजल्ट मार्क शीट 2022 1

 हम विद्यार्थियों को यहां बताना चाहते है कि  कक्षा 10वीं  और कक्षा 12 वीं  का रिजल्ट  तैयार करने की  प्रक्रिया क़्या  होगी और आरबीएससी क्लास  मैट्रिक और क्लास  बारहवीं का परीक्षा परिणाम किस आधार पर तैयार होगा, रिजल्ट प्रोसेस के बारे में हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन दसवीं बारहवीं का रिजल्ट  और मार्क शीट किस आधार पर तैयार होगी

दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं  रद्द होने के पश्चात   सारे विद्यार्थी चिंतित है कि  आरबीएससी किस आधार पर रिजल्ट तैयार करेगा अर्थात रिजल्ट में अंक किस आधार पर दिए जावेंगे | सारे विद्यार्थियों  के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि  राजस्थान बोर्ड किस आधार पर दसवीं और बारहवीं की कक्षा का रिजल्ट तैयार करेगा|  हालाँकि इस बारे अभी तक कोई भी अधिसूचना जारी नहीं हुई है|  यानि  अभी असमंजस की स्थिति बनी हुआ है |

हम विद्यार्थियों को यहां पर मेंबर टीम द्वारा तैयार किये गए कुछ  विकल्प के बारे में जानकारी देना चाहते है | – दसवीं और बारहवीं  का रिजल्ट और मार्क शीट कैसे तैयार होगा| 

बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को मार्किंग सिस्टम से प्रमोट किया जावेगा  – आरबीएससी ने  मेट्रिक और बारहवीं  की परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों के पक्ष में  फैसला लिया है | केबिनेट की बैठक के पश्चात  शिक्षा मंत्री  गोविन्द सिंह डोटासरा ने खा कि राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन दसवीं और बारहवीं कक्षा का  रिजल्ट मार्किंग सिस्टम तय  करके विद्यार्थियों  को प्रमोट करेगा | बोर्ड के अधिकारियो और शिक्षा विभाग  बहुत जल्द ही मार्किंग सिस्टम को तैयार करने जा रहा है | जो विद्यार्थी मार्किंग सिस्टम से सहमत  नहीं है उन विद्यार्थियों की महामारी खत्म होने पर परीक्षा देने के विकल्प पर विचार किया  जा सकता है |

ऑफिसियल जानकारी का मुताबिक  इस सत्र  में बोर्ड परीक्षा में तकरीबन  21  लाख विद्यार्थी  शामिल होने वाले थे| परन्तु विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व  अभिभावकों  की चिंता को देख कर राजस्थान सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का अंतिम निर्णय ले लिया है|

Check Here – Rajasthan Board कक्षा  10th 12th  Ka Result कब  तैयार होगा 

रिजल्ट तैयार करने का फार्मूला नंबर 1 

कक्षा दसवीं के विद्यारतकियो को कक्षा आठवीं बोर्ड में लिए गए अंको का 50 प्रतिशत, कक्षा नोवी  के अंको के 30  प्रतिशत वैटेज जोड़ कर  स्कूल के मूल्यांकन का  20 प्रतिशत अंक  भार में से अंक देकर प्रमोट किया जावे |

कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का कक्षा दसवीं  बोर्ड के अंको का 50 प्रतिशत, कक्षा ग्यारहवीं के अंको  का 20  प्रतिशत से 30  प्रतिशत  वैटेज  तथा आंतरिक मूल्याँकन के 20  प्रतिशत से 30  प्रतिशत अंक जोड़ कर प्रमोट किया जाना चाहिए| कक्षा  बारहवीं में कक्षा नौवीं के कुछ अंको का कुछ वैटेज  शामिल किया जा  सकता है |

 प्राइवेट  विद्यार्थियों  के लिए   परन्तु इन परिणामो को तैयार करने में कुछ दिक्क्त आ सकती है| फार्मूला तो सबसे उचित है परन्तु जो विद्यार्थी कक्षा आठवीं के पश्चात सीधे कक्षा दसवीं की प्राइवेट दे रहा है और कोई विद्यार्थी कक्षा दसवीं के पश्चात सीधी कक्षा बारहवीं की  प्राइवेट दे रहा है | ऐसे विद्यार्थियों पर यह फार्मूला लागू  नहीं किया जा सकता है |

रिजल्ट तैयार करने का फार्मूला नंबर 2 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन की तर्ज पर आरबीएससी  के विद्यार्थियों को भी प्रमोट कर दिया जावे 

यह फार्मूला  भी समस्या खड़ी कर सकता है क्योँकि अभी तक  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी दिल्ली  ने रिजल्ट तैयार करने का कोई फार्मूला  तय  नहीं किया है | वैसे देखा जाए  तो सीबीएसई में में प्री  बोर्ड हो चूका था परन्तु राजस्थान बोर्ड अजमेर  में अर्धवार्षिक  परीक्षा सहित किसी भी  तरह की  कोई परीक्षा नहीं हुई है | ऐसे में अंक निर्धारण नहीं हो सकते है|

RBSE 10th 12th Result 2022 Date

FAQs Rajasthan Board of Secondary Education Class 10 & 12th Result in Hindi/English

प्रश्न 1  राजस्थान बोर्ड कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं रिजल्ट 2022  के सभी अपडेट कहाँ  से मिलेंगे ?

उत्तर:  विद्यार्थी  राजस्थान बोर्ड अजमेर कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं  के सभी अपडेट्स  प्राप्त करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करें |

प्रश्न 2  प्राइवेट विद्यार्थी आरबीएससी  कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं रिजल्ट 2022 की जाँच कहाँ  कर सकते है? 

उत्तर: प्राइवेट विद्यार्थी  आरबीएससी  कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं रिजल्ट 2022 को ऑफिसियल वेबसाइट  से रेगुलर विद्यार्थियों की तरह देख सकते है |

प्रश्न 3  राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं रिजल्ट 2022  को वैक्लिपक  रूप से कहाँ  से देखा जा सकता है ?

उत्तर: यदि ऑफिसियल वेबसाइट  काम नहीं  करती है टी बीएसईआर  कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं का नतीजा अन्य वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है जैसे  कि www.indiaresults.com


Leave a Comment