विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम २०२३ – पीएम मोदी विश्वकर्मा स्कीम लॉंच रजिस्टर करें

विश्वर्कमा श्रम सम्मान योजना

विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम की शुरुआत यूपी के सीएम  योगी आदित्य नाथ तज के द्वारा प्रदेश में मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लाई गई है | इस स्कीम  के अंतर्गत यूपी प्रदेश के लोट कर  आए मजदूरों को पारम्परिक दस्तकारों, कारीगरों को अपने स्किल को और ज्यादा निखारने के लिए 6  दिन की फ्री ट्रेनिंग  प्रदान की जावेगी | ट्रेनिंग का यह लाभ होगा कि खुद का रोजगार शुरू करेगा | आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से विश्वकर्माश्रम सम्मान स्कीम से जुडी  सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, दस्तावेज, पात्रता, वगरा प्रदान करने जा रहे है | आपसे प्रार्थना है कि  आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े  और इस  स्कीम का लाभ प्राप्त करें |

विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम 2023

इस स्कीम के अंतर्गत यूपी के पारम्परिक  दस्तकारों जैसे  टोकरी बनाने वाले, नाई , कुम्हार , हलवाई, मोची , बढ़ई, दर्जी, सुनार, लोहार  आदि मजदूरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10  हजार से लेकर 10  लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता यूपी सर्कार द्वारा प्रदान की जावेगी | इस  स्कीम का पूरा खर्चा यूपी सरकार द्वारा उठाया जावेगा | इस स्कीम  के तहत हर साल 15  हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार  मिलेगा | विश्वर्कमा श्रम सम्मान स्कीम के तहत मजदूरों को प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक एक्सेंट  में भेज दी जावेगी |  आवेदक का बैंक अकाउंट होना जरूरी है, और बैंक अकाउंट आधार से लिंक भी होना चाहिए |
पूरे देश में  17  सितम्बर  को यानि प्राइम मिनिस्टर नरेंदर मोदी के जन्मदिन पर विश्वर्कमा  स्कीम को शुरू कर दिया गया है | यह स्कीम केंद्रीय मंत्रियों की मौजदगी में सभी राज्य और केंद्र शासित  प्रदेशो  में शुरू की गई है |  आपको जानकारी दें कि  प्राइम मिनिस्टर नरेंदर मोदी जी द्वारा स्वंत्रता दिवस पर लाल किले पर अपने स्पीच के दौरान विस्वकर्मा स्कीम की घोषणा की गई थी | इस स्कीम के सुभारम्भ पर 70  स्थान पर 70  मंत्री मौजद रहेंगे |  विश्वकर्मा स्कीम में अगले पांच वर्ष तक 13000  करोड़ रुपए खर्च किये जावेंगे |  इस स्कीम को खास रूप से समाज के निचले स्तर  का कामगारों के कल्याण हेतु आरम्भ किया गया है | शिलकपकारो और कामगारों  को इस स्कीम के तहत प्रशिक्षण भी दिया जावेगा | साथ ही ट्रेनिंग  लेने वालों को पर्थ महीने 500  रुपए की धनराशि भी दी जावेगी | इस स्कीम  के अंतर्गत 18  तरह के अनेको डकय में लगे कामगारों  को शामिल किया गया है |

 विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए मांगे जा रहे आवेदन

जिला उद्योग उधमिता केंद्र अमेठी द्वारा  जिले में बेहतर काम करने वाले दस्तकार जिनमे  कुम्हार, लौहार, हलवाई, सुनार, नाई, मोची, राजमिस्त्री, सिलाई  आदि काम करने वाली बेटियों को लाभ देने के लिए  विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम और उधमिता केंद्र  द्वारा अलग अलग क्षेत्रों के कामगारों को बढ़ावा देने हेतु विभाग की तरफ से आवेदन मांगे जा रहे है | इस सहमे के अंतर्गत 20  प्रकार के कामगारों को प्रशिक्षण के पश्चात  टूलकिट दी जावेगी | जिसके पश्चात कामगार अपना रोजगार कर सकते है |  यदि कोई दस्तकार अपने व्यापार  को बढ़ावा भी देना चाहता है तो उसको विभाग को तरफ से और ऋण में भी छूट दी जावेगी |  विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम का फायदा प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों  विभाग की अधिकारक पोर्टल  msme.Gov.up.in पर अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और अपने व्यवसायिक प्रमाण पत्र के साथ अपना आवेदन विभाग को भेज सकते है |  आवेदन पत्रों की जाँच होने के पश्चात सभी लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को मुफ्त ट्रेनिंग दिलाया जावेगा  प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें  टूल किट  प्रदान की जावेगी |

विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम के बारे में जानकारी

स्कीम का नामविश्वर्कमा  श्रम सम्मान स्कीम
किस द्वारा शुरू की गईसीएम योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के मजदूर
आवेदन प्रिक्रियाऑनलाइन
उद्शेयआर्थिक सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://diupmsme.upsdc.gov.in/

विश्वरकर्मा श्रम सम्मान स्कीम के अंतर्गत शाक्षरता प्रोग्राम

जैसे आप सभी जानते है  कि  विश्वर्कमा सम्मान स्कीम को यूपी प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं पारम्परिक दस्कारों के लिए शुरू किया  गया है | इस स्कीम के माध्यम से अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा  6  दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है | इसके अतरिक्त  इस स्कीम के अंतर्गत रोजगार स्थापित  करने के लिए 10  हजार रुपए से 10  लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी  है |

विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम के अंतर्गत मिर्जापुर जिले के उद्योग और उधम प्रोत्साहन केंद्र उपायुक्त वीके चौधरी द्वारा बताया गया है जिले के सभी नागरिक जिन्होंने इस स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया है और आवेदन की हार्ड कॉपी  उपायुक्त उद्योग कार्यालय में जमा की है|  सभी  आवेदको  के साक्षरता के आयोजन किया जावेगा | यह साक्षरता 4 जून और 5  जून को सुबह 11  बजे आयोजित की जावेगी |

विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम का उदेश्य

जैसे आप सभी जानते है कि  राज्य के बढ़ई, नाई, टोकरी बनाने वाले, लौहार, कुम्हार, हलवाई, दर्जी, मोची  आदि  जैसे मजदूर आर्थिक रुपए से कमजोर होने के कारण अपने कारोबार को आगे नहीं बढ़ा  पाते| इसी समस्या  को दूर करने के लिए यूपी  प्रदेश सर्कार ने इस स्कीम को शुरू किया है | इस स्कीम की मुख्य उदेश्य यूपी  राज्य के शहरी व् ग्रामीण  क्षेत्रों के बढ़ई दर्जी टोकरी बुनने वाले  नाई  सुनार कुम्हार  हलवाई मोची सुनार  जैसे पारम्परिक कारोबरियों तथा हस्तशिल्प  की कला को प्रत्साहित  करना और आगे बढ़ाना है |

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान  स्कीम  2023  के लाभ

  1. इस स्कीम का लाभ राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के  नाई दर्जी  टोकरी बुनने वाले  सुनार लौहार कुम्हार हलवाई बढ़ई  दर्जी आदि  पारम्परिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला करने वालो  को प्रदान किया जावेगा |
  2. विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम 2023  के अंतर्गत  हलवाई दर्जी  सुनार लौहार नाई दर्जी  टोकरी बनाने वाले बढ़ई  आदि को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जावेगी और साथ ही 10  हज़ार रुपए  से लेकर 10  लाख रुपए तक आर्थिक सहायता भी प्रदान की जावेगी |
  3. विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम के तहत हर साल  15  हजार लोगो को रोजगार मिलेगा |
  4. राज्य  के जो इच्छुक लाभार्थी  इस स्कीम का लाभ उठाना चाहगे है तक इस स्कीम में ऑनलाइन आवेदन  करना होगा |
  5. विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार का प्रशिक्षण का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा दिया जावेगा |

विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम 2023  के दस्तावेज

  1. आवेदक यूपी राज्य के स्थायी निवासी होना चाहिए
  2. आवेदक की आयु 18  साल  या अधिक होने चाहिए
  3. आधार कार्ड
  4. निवासी प्रमाण पत्र
  5. जाती प्रमाणपत्र
  6. बैंक अकाउंट पासबुक
  7. पहचान पत्र
  8. पासपोर्ट साइज फोटो
  9. मोबाइल नंबर

Leave a Comment